Ajit Singh Passed Away: नही रहे अजित सिंह, जानें IIT Kharagpur से संसद तक का सफर | वनइंडिया हिंदी

2021-05-06 837

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह कोरोना की जंग हार गए. 86 साल के अजित सिंह कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती थे.जहां गुरुवार को उनका निधन हो गया, अजित सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के बेटे थे. वो पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत से 7 बार सांसद रहे और कई बार केंद्र में मंत्री रह चुके थे.एक नजर डालते हैं उनके राजनैतिक सफर पर

National Lok Dal President Ajit Singh lost the battle of Corona. 86-year-old Ajit Singh was hospitalized in Gurugram due to Corona infection. Where he died on Thursday, Ajit Singh was the son of former Prime Minister Charan Singh. He was a seven-time MP from Baghpat in western Uttar Pradesh and had been a minister at the center several times. Let's take a look at his political journey

#Coronavirus #RLD #AjitSingh